चीन ने भारत के इकलौते पत्रकार को देश छोड़ने का सुनाया फरमान एक बार फिर भारत और चीन आमने सामने

चीन ने हाल ही में भारत के इकलौते पत्रकार को देश छोड़ने का फैसला सुना दिया है। चीनी अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के पत्रकार को इसी माह देश छोड़ के जाने के लिए कह दिया है।

ALSO READ राजधानी लखनऊ में दिनदिहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

चीन ने भारतीय पत्रकारों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक इस साल के शुरू में भारत के चार पत्रकार चीन गए थे , जिसमें हिंदुस्तान टाइम्स, प्रसार भारती और द हिंदू के दो पत्रकार शामिल थे ।ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने वहां मौजूद भारत के आखिरी पत्रकार को भी इस महीने देश छोड़कर चले जाने के लिए कह दिया है. हाल ही में बीते वीकएंड पर हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर ने देश छोड़ दिया, जबकि सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती और द हिंदू अखबार के दो पत्रकारों का अप्रैल में चीन में वीजा रिन्यू करने से इनकार कर दिया गया था.जिससे वो वापस भारत आगये थे

बता दें कि भारत के इस अकेले पत्रकार के चीन छोड़ने के बाद बीजिंग में भारतीय मीडिया का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, भारत में भी अब एक ही चीनी पत्रकार बचा है। जिसका वीजा अभी रिनूअल नहीं किया गया है। इससे पहले दिल्ली ने दो चीनी पत्रकारों के वीजे को खारिज कर दिया था। माना जा रहा है कि चीनी सरकार के इस फैसले के पीछे मुख्या दो कारण हो सकते है [पहला कारण दिल्ली सरकार के द्वारा चीनी पत्रकारों के वीजे को खारिज करना दूसरा चीन में मौजूद भारतीय पत्रकार रिपोर्टिंग में मदद के लिए असिस्टेंट हायर करने लगे थे जब कि नियम ये है कि एक वक्त में सिर्फ 3 असिस्टेंट को हायर किया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें चीनी अधिकारियों की निगरानी से गुजरना होगा। हालांकि भारत में इस तरह की कोई पाबंदी चीनी पत्रकारों के लिए नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय और भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय ने इस पूरे विवाद पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *