मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट का किया शुभारम्भ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना का 15 अगस्त शुभारम्भ किया है। माना जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की एक बड़ी आबादी को महंगाई से राहत मिलेगी।

ALSO READ प्रधानमंत्री ने लाल किले पर ध्वजारोहण कर मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस , 90 मिनट तक संबोधित किया

खाद्य सुरक्षा के इस महायज्ञ में 1 करोड़ से अधिक वंचित परिवारों हेतु आहार सुनिश्चितता का लक्ष्य निर्धारित है। राजस्थान में अब लाभार्थी महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने के बाद उचित मूल्य की दूकान पर जाकर अन्नपूर्णा फूड पैकेट ले सकते हैं.भरतपुर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार (15 अगस्त) को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉल के जरिये लाभार्थी से संवाद किया. जिला कलेक्टर द्वारा निगरानी समिति का गठन भी किया गया है. जिला स्तरीय निगरानी समिति में जिले के प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार और कोषाधिकारी भरतपुर को शामिल किया गया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-128.png

आइये अब आपको बताते है कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में क्या क्या मिलेगा

तो आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकान पर निशुल्क 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची पउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर निशुल्क दिया जायेगा।जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से लगभग 3 लाख 50 हजार परिवार जुड़े हुए है. जिनमें से सरकार के महंगाई राहत शिविर में अन्नापूर्णा फूड पैकेट के लिए 3 लाख 40 हजार 668 परिवारों ने पंजीयन करवाया है. अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है.इस योजना का शुभारंभ बुजुर्ग महिला मिठ्ठ देवी ने किया हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉल के जरिये लाभार्थी से संवाद किया है

जानकारी के अनुसार उचित मूल्य की दुकान से जुडी अन्नपूर्णा फूड पैकेट की लाभार्थी वृध्द महिला मिठ्ठन देवी ने योजना का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया. शुभारंभ करने वाली महिला का महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराया गया था. इस योजना के तहत तीन लाख 40 हजार परिवारों ने पंजीयन करवाया.आगे और भी परिवार इस योजना से जुड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *