Chhindwara : जुलूस रोकने पर केंद्रीय मंत्री का बयान,हमने ताजिए पर कभी पत्थर नहीं फेंका

MP के छिंदवाड़ा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली गई शोभायात्रा को रोकने पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आक्रामक बयान दिया है…उन्होंने कहा कि, हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेका.

ALSO READ Kasganj : BJP नेता को मिले धमकी भरे पत्र का खुलासा, 2 आरोपी सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ताजिए को अपना माना है…हमारे सब्र की परीक्षा मत लो…बता दें कि, शिवरात्रि के दिन चांद थाना क्षेत्र के लाल गांव में भगवान शिव और माता पार्वती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी…इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया… उन्होंने डीजे संचालक से बदसलूकी की तो शोभायात्रा में शामिल लोगों से उनकी बहस हो गई थी..दरअसल, अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने चांद में आयोजित हितग्राही मूलक योजना के लाभार्थियों से चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों से जिले के लाल गांव में हुई धार्मिक टकराव की घटना पर बोलते हुए कहा कि हमने आज तक ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका। हमने तो बचपन से ताजिए को अपना माना है। ज्यों-ज्यों तुम्हारे चेहरे खिल रहे हें, तुम मेरे रामनवमी के जुलूस पर कहीं पत्थर, कहीं तलवार, कहीं गोलियां चला रहे हो। चाहे रामनवमी का जुलूस हो, चाहे शिव बरात हो कोई मुझे बताओं यहां नहीं होगा.. लालगांव में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा। हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम्हारा ताजिया जा रहा है, हमारे मंदिर में आरती हो रही है.. हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम पास (आगे नहीं जावओंगे) नहीं करोगे, लेकिन मेरे सब्र की परीक्षा मत लो.. हम यहां नहीं कर सकते तो कहां करुंगा.. यह सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूं. लेकिन अब बहुत हो गई। जय श्रीराम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *