Chhindwara News : आरटीओ अधिकारी ने की स्कूल बसों की चेकिंग

शहर में चल रही पीली बसों की मनमानी रोकने आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने आज सुबह चलानी कार्रवाई की। जिसमे बिना परमिट चल रही चार बसों को जब्त किया गया। वही स्कूलों में जाकर बस संचालकों को नियमों का पालन करने नसीहत दी। बता दें कि शहर भर कब निजी स्कूलों में 150 से अधिक वाहन चल रहे है। जिसके बस,ऑटो सहित अन्य वाहन शामिल है।इनमें से अधिकांश वाहन संचालक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर ले जा रहे है। दूसरी बात यह के बस संचालक नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। अधिकांश बसों में सीसी टीवी कैमेरा, फस्ट ऐड किट, स्पीड गवर्नर, इमरजेंसी दरवाजा सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वही जांच करने पर आधे अधूरे दस्तावेज मिले। जिसमे बिना परमिट की चल रही चार बसों को जब्त कर लिया है। वही घरेलू गैस के चल रही मारुति वेन को भी जब्त किया है। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने कहा ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जवाबदारी बस संचालकों की होगी। इसके बाद स्कूलों में जाकर  ड्राइवरों को दस्तावेज कंपलीट करने और नियमों ले पालन करने समझाइस दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *