छिंदवाड़ा के मांगुरली में मानवता का शानदार उदाहरण देखने को मिला…जहां आरोग्यता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने व्यक्तिगत खर्च से अस्पताल में पार्क बनवा दिया…लोग दूर दराज से अस्पताल को देखने के लिए पहुंचते हैं…
ALSO READ अरविन्द केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात के क्या है सियासी मायने
डॉक्टर ने अपनी बेटी की याद में अस्पताल परिसर में कुआं खुदवाया है…जिसमें भरपूर पानी है…प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसी रिसोर्ट से कम नहीं लगता…एक तरह से कहा जाए तो नितिन उपाध्याय ने सरकारी अस्पताल की सूरत बदल दी है…अस्पताल 4 हजार वर्ग फीट में बना हुआ है…अस्पताल के चारों तरफ हरियाली और मनमोहक पौधे लगे हुए हैं…डॉक्टर नितिन नितिन उपाध्याय का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से जो भी फंड आता है…उसकी मदद से इस अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाएं देने की कोशिश की जा रही है…