मध्यप्रदेश में पार्षद की 13 सीट पर हुए उपचुनाव में BJP को 7 सीट मिली हैं…कांग्रेस ने 6 सीट पर जीत हासिल की है.
ALSO READ-लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते प्रभारी CMHO गिरफ्तार
छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 42 के उपचुनाव में BJP के पार्षद प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने 436 वोट से जीत दर्ज की है…जीते के बाद उन्होंने कहा कि, ये हार कमलनाथ और उनके घनबल की हार है