छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले को लेकर E D ने कांग्रेस के दो विधायकों सहित 8 बड़े नेताओं के यहां ताबड़-तोड़ छापे मारे तो छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक का सियासी पारा हाई हो गया.
ALSO READ भाजपा नेता की हत्या का मामला, दिल्ली में भी उठी आवाज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बीते 9 साल में ईडी ने जिनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की …उसमें 95 प्रतिशत विपक्ष के नेता हैं.. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि कांग्रेस महाधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए यह छापेमारी की गई… सीएम भूपेश बघेल ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडानी की सच्चाई खुलने से बीजेपी हताश है.
जनता का ध्यान भटकाने के लिए छापे मारे जा रहे हैं..लेकिन सवाल यह है कि.. क्या ई डी द्वारा सिर्फ कांग्रेस नेताओं को ही टारगेट किया जा रहा है… और कांग्रेस के अधिवेशन से पहले पड़े इन छापों का मकसद क्या है.