छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में हो रही राजनीतिक हत्याओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है… भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि यह शर्मनाक है कि भाजपा ही नहीं कांग्रेस के भी 18 लोगों की हत्या हुई है.
ALSO READ Bhind : DM ने काटा अधिकारियों का वेतन, 7 दिन का वेतन किया अमान्य

वहीं अजय चंद्राकर ने भी कहा कि सरकार बस्तर की डेमोग्राफी बदल रही है… सरकारी संरक्षण में धर्मांतरण कराया जा रहा है… सरकार टारगेट किलिंग के आधार पर चुनाव लड़ना चाहती है… भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के 34 नेता शहीद हुए उसके बाद भाजपा की सरकार कैसे बनी… चौबे ने कहा कि हमने भी अपने नेताओं को खोया है इस बारे में चर्चा करनी चाहिए.
यह पूरी बहस उस वक्त शुरू हुई जब भाजपा ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा की मांग की… भाजपा कानून व्यवस्था पर चर्चा पर इतना जोर क्यों दे रही है…और कांग्रेस को इस पर आपत्ति क्यों है.