छत्तीसगढ़ के बात हमर साथ : गोठान पर घमासान

छत्तीसगढ़ में गोठान या गोधन न्याय योजना पर सियासत गरमा गई है…. इस योजना के तहत सरकार गाय का गोबर और गोमूत्र खरीद रही है…जिससे खाद और पेस्टिसाइड आदि बनाया जाता है…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जुलाई 2020 को किसानों, पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना प्रारंभ की थी…

ALSO READ श्रीनगर में होने वाले G -20 की बैठक पर क्या कह रहा है पाकिस्तान

इस योजना के कारण छत्तीसगढ़ सरकार की पहुंच गांव-गांव तक हो गई है….और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस योजना से जुड़ चुके हैं…यह योजना सरकार की लोकप्रियता में लगातार इजाफा कर रही है….इससे भाजपा सचेत है….और अब भाजपा ने सीधे इस योजना पर हमला बोला है….भाजपा ने इसके लिए “चलबो गोठान खोलबो पोल” अभियान भी चालू किया है… भाजपा का आरोप है कि इस योजना में 1300 करोड रुपए का घोटाला किया गया है….जिस पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा को गोठान याद आ गए हैं….क्या भाजपा इस लोकप्रिय योजना को आगामी चुनाव में मुद्दा बनाएगी….इस विषय पर चर्चा करेंगे लेकिन पहले जानते हैं इस बारे में सीएम भूपेश बघेल और…भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा का क्या कहना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *