थाना तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित मुंबई हावड़ा मुख्य मार्ग पर रायपुर शहर के निकट लाभांडी के पास सड़क हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल (22 ) की मौत हो गयी ,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मारी , जिस कारण देवराज पटेल सड़क किनारे मोटर साइकिल सहित गिर पड़े और उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया अस्पताल पहुंचने तक उनकी की मौत हो चुकी थी ।
ALSO READ-बकरीद से पहले ये बकरा बना देश में चर्चा का विषय ,गर्दन पर लिखा है अल्लाह

तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ,पुलिस ने Truck driver राहुल मण्डल पिता रेमन मण्डल उम्र 25 वर्ष पता शीतला पारा पखांजुर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और घटना की पूरी जानकारी लेकर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा ,पुलिस ने इस घटना पर 279 304 ए की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया है ।
