Chhatarpur : पं. धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी

छतरपुर: पं. धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार शालिग्राम को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी पुलिस को मिल सकती है रिमांड हथियार लहराते हुए दी थी धमकी 11 फरवरी को गढ़ा गांव में किया था हंगामा

ALSO READ छत्तीसगढ़ के बात हमर साथ : कानून व्यवस्था पर रार !

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को छतरपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। छतरपुर पुलिस ने गर्ग को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी। शालिग्राम गर्ग को जमानत मिलने से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को बमीठा के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। शादी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने कथित तौर पर नशे के हालत में हंगामा किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में वह हाथ में पिस्टल लिए नजर आया था।

शालिग्राम गर्ग के साथ एक अन्य आरोपी राजाराम तिवारी को भी शादी कार्यक्रम में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने, बंदूक तानने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अदालत में आरोपी गर्ग की ओर से जमानत याचिका भी लगाई गई थी। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी / एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन और आरोपियों के वकीलों की ओर से दलीलें पेश की गईं। 

आरोपी शालिग्राम गर्ग की ओर से पेश अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलों में कहा कि चूंकि बागेश्वर धाम की ख्याति लगातार फैल रही है। इस वजह से गर्ग को ईष्या के चलते गलत तरीके से फंसाया गया है। यह केस पूरी तरह एक वायरल वीडियो के आधार पर पंजिकृत किया गया है। ऐसे में वीडियो के आधार पर इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया क्योंकि वायरल वीडियो की पुष्टि भी नहीं की जा सकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *