पुलिस की वर्दी का जलवा दिखा विवाह का झाँसा देकर करता ठगी

आज़मगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ़्तार किया है जो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वैवाहिक साइट पर लड़कियों के साथ ठगी करता रहा । इस्के लिये वो Instagram का भी सहारा लेता रहा ।

ALSO READ सहारनपुर में नाबालिग छात्रा के साथ 5 युवको ने किया गैंगरेप

इससे एक बात स्पष्ट है की कि वर्दी का प्रभाव आज भी सबसे ज़्यादा है, इसीलिए लोग अपना दामाद पुलिस अधिकारी को बनाना चाहते है। और उसी सामाजिक प्रभाव को इस ठग ने भुनाया लेकिन जो पुलिसिया जाल इसने बुना उसी जाल में ख़ुद फंस गया ।आज़मगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमे पुलिस ने Cyber के माध्यम से ठगी करने वाले गैंग गैंग को पकड़ा है । मुख्य ठग अपनी पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में फ़ोटो विवाह वाले वेबसाइट पर डालकर विवाह के लिये प्रपोजल डाल देता उसके बाद उसे कुछ ऑफर आने लगते और वो लड़की या उसके परिवार वालों के संपर्क में आ जाता और लड़की की प्रोफाइल विवाह वाले साईट से और Instagram की साईट से हटवा देता ये कह कर कि अब तो हमारा संबंध फाइनल हो चुका है ।

बात करते करते एक दिन अचानक से लड़की वाली से कहता की मेरे माँ को हार्ट अटैक आ गया है इलाज के लिए 10 लाख लगेगे मेरे पास 2 लाख कम पड़ रहे है और ये लड़की वालों से पैसे ले लेता और अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर देता । अपनी पोजीशन को साबित करने के लिये ये किसी बड़े नेता या पुलिस वाली के साथ कि फ़ोटो भी खिंचवा कर Instagram पर डालता रहता था । इस पूरे काम में इसके सहयोगी भी थे जिनमे से पुलिस ने इसके अलावा दो और लोगो को पकड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *