चन्देरी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद के जरिए जागरूकता रैली निकाली गई…रैली में नगर के दुकानदारों और आम नागरिकों से पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गई…
ALSO READ- रतलाम का मनकामेश्वर महादेव मंदिर, भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र
इसके साथ ही सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखकर कचरा गाड़ियों में एकत्र करने की अपील की गई…रैली के दौरान कर्मचारियों ने नागरिकों को पॉलिथीन के उपयोग से होने वाली हानियों को समझाया…रैली में मुख्य रूप से लेखापाल मुकेश श्रोत्रीय,उपयंत्री, दारोगा समेत कई कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे…