सीओ सिटी सहित 50 पुलिसकर्मियों मुकदमा दर्ज

हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा ने सीओ सदर, कई इंस्पेक्टर, उप निरीक्षकों सहित 51 नामजद के अलावा 20-30 सिविल ड्रेस व 50-60 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ संगीन धाराओं में कोतवाली हापुड़ नगर पर मुकदमा दर्ज कराया है।

ALSO READ उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ देश भर में दर्ज करा रहें है लोग मुकदमा

वकीलों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ यह पहला मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि पुलिस पूर्व में ही अधिवक्ताओं के खिलाफ़ अलग-अलग तीन मुकदमें दर्ज कर चुकी है।बता दें कि अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा ने इस मामले में सीओ सदर अशोक सिसौदिया, कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह यादव, कोतवाल बाबूगढ़ संजय पाण्डेय, कोतवाल देहात दिलीप बिष्ट, कोतवाल हाफिजपुर ब्रजेश कुमार, महिला थाना प्रभारी प्रतिमा त्यागी और रेलवे रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरी कुमार, अजीत सिंह, राकेश कुमार, जसवंत सिंह, संजय कुमार, सतवीर सिंह, सुशील कुमार, सुरेंद्र सिंह और 51 नामजद सहित 20-30 सिविल ड्रेस व 50-60 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *