मामला गोवर्धन थाने के अंतर्गत राधा कुंड परिक्रमा मार्ग स्थित संस्था द्वारा बनाए गए यात्री विश्रामालय का है। जहां मध्य प्रदेश से आए दंडवत परिक्रमा दे रहे श्रद्धालुओं की युवती का वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
ALSO READ आधी रात को भरभराकर गिरी इमारत, दो की मौत, कई लोग अब भी फंसे

बताया जा रहा है कि यात्री दंडोति परिक्रमांक देते हुए राधा कुंड पहुंचे जहां तेज धूप होने के कारण वह दिन में आराम करने लगे शाम होते ही यात्रियों ने दंडावती परिक्रमा देने की तैयारी कर रहे थे। तभी दो स्नान के युवतियां स्नान के लिए महिला शौचालय में चली गई थोड़ी देर बाद उनमें से एक युवती ने देखा कि बाथरूम के रोशनदान से एक किसी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा हैं। जिसको देखकर बाथरूम में मौजूद युवती घबरा गई तथा उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जब परिजन वहां पहुंचे तो वह युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसकी सूचना जब इलाका पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राघवेंद्र एवं थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेय मौके में पहुंच गए तथा मामले की जांच करने मैं जुट गए। वहीं थाना पुलिस द्वारा संस्था में मौजूद सुपरवाइजर को भी पूछताछ के लिए लाया गया है। गोवर्धन की बात यह है कि श्रद्धालुओं द्वारा अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं की गई है।