सुल्तानपुर में शिक्षा के मंदिर में आने वाले छात्रों के हाथों में कभी कॉपी-किताब हुआ करती थी वहां अब पत्थर हैं। अनुशासन सीखाने वाले गुरुजनों ने दो दिन पूर्व कॉलेज प्रांगण को जंग का ऐसा मैदान बनाया
ALSO READ हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तेज, राष्ट्र हिंदू आंदोलन समिति का ऐलान

जिसकी आंच छात्र-छात्राओं पर सीधे तौर पर पड़ा है। ये पूरा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्री रामदेव पांडेय इंटर कॉलेज सरैया मुस्तफाबाद का है।
कादीपुर कोतवाली के श्री रामदेव पांडेय इंटर कॉलेज का मामला
बता दें कि विवाद बीते मंंगलवार से शुरू हुआ है। सहायक अध्यापक सतीश कुमार मिश्र का प्राचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी व उप प्राचार्य देवेंद्र मिश्र से पुराने विवाद के चलते विवाद था। जिसमें इसमें प्राचार्य और उप प्राचार्य बुरी तरह घायल हो गए थे। कॉलेज में तोड़फोड़ भी हुई थी। दोनों घायलों की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने सहायक अध्यापक सतीश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि शिक्षक की तहरीर पर कार्रवाई नहीं हुई। विरोध में अगले दिन बुधवार को कई शिक्षक संगठनों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया था।
फेका पानी किया पथराव
वही बुधवार शाम स्कूल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में ड्रेस में पहुंचे स्कूली बच्चे स्कूल के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इनकी मांग थी कि शिक्षक को तत्काल रिहा किया जाए। प्रदर्शन की सूचना एसडीएम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान छात्र-छात्राओं में से किसी ने एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव व पुलिस टीम पर पानी फेंक दिया। जिस पर पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली की तरफ जाने लगी। नाराज छात्रों ने पुलिस टीम पर पथराव किय। इसमें पुलिस के एक वाहन का शीशा टूट गया।
एएसपी ने कादीपुर सीओ को सौंपी जांच
बताया जा रहा है कि एसडीए के ड्राइवर रमाशंकर यादव को पत्थर लगा है और उसे मामूली चोट आई है। पथराव के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन और विरोध शाम चार बजे से रात करीब साढ़े आठ बजे तक चलता रहा। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहे। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि हिरासत में लिए गए छात्राें को छोड़ दिया गया है। प्रदर्शन करने वाले छात्राें को शांत करवा दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ कादीपुर को दी गई है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

डीआईओएस ने गठित की दो प्रधानाचार्यों की कमेटी
इस पूरे मामले में डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि सरैया मुस्तफाबाद के कॉलेज में उठे विवाद की जांच के लिए दो प्रधानाचार्यों की कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जीआईसी के प्रधानाचार्य विजय सिंह तथा भदैया के राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राजकरन तिवारी इस मामले की जांच करके रिपोर्ट देंगे। उसी अनुरूप विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वही शिक्षक के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट और पांडेय गुट बचाव में उतरा है। कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा गया।