बुरहानपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में घोटाले का आंकड़ा 4 करोड़ पहुंच गया है… विभाग के शाखा प्रभारी नारायण पाटिल पर 60 से 70 लाख के गबन का आरोप लगा है…
ALSO READ Raipur : IAS निरंजन दास की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत याचिका निरस्त
इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन लोग फरार हैं… एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बालचंद पंवार, राजेश साहुकारे और नरेंद्र महाजन के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं… इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी… पुलिस का सायबर सेल भी काम पर लगा है… 2010 से 2017 के बीच कार्यरत सहायक आयुक्तों की सूची बनाई गई है… गजेटेड ऑफिसर की सूचना सरकार को सूचना दी गई है… पूछताछ को लेकर लेटर भी लिखा गया है… सहायक आयुक्त से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं… एसपी ने बताया बैंक ने सरकारी पैसे को कैसे नकद दिया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है… अब तक करीब 28 लाख रुपए नकद जब्त हो चुके हैं.