Burhanpur (Ichhapur) : पहाड़ी पर देवी का प्राचीन मंदिर, स्वयंभू प्रकट हुई थी मूर्ति

इच्छा देवी का मन्दिर  बुरहानपुर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मन्दिर बुरहानपुर तहसील में बुरहानपुर-एदलाबाद मुख्य सड़क पर बुरहानपुर से लगभग 21 कि.मी. की दूरी पर मध्य प्रदेश और  महाराष्ट्र की सीमा पर ग्राम इच्छापुर में स्थित है।

ALSO READ Mirzapur : गांव में भालू ने मचाई दहशत 24 घंटे बाद पकड़ा गया भालू

नवरात्रि में हर दिन लोग मां इच्छादेवी के दर्शन-पूजन को पहुंचते हैं।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे इच्छापुर में रविवार को सप्तमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी। पिछले दाे साल से कोरोना संक्रमण के कारण यहां बंदिशें ज्यादा थीं। महाराष्ट्र बॉर्डर से आवागमन पर रोक लगने के कारण भी भीड़ कम थी। लेकिन बंदिशें हटने के कारण सप्तमी के दिन यहां एक लाख से भी ज्यादा भक्त दर्शन करने पहुंच गए। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भक्तों काे माता दर्शन के लिए दो-दो घंटे तक कतार मंे लगना पड़ा। मंदिर करीब पांच शताब्दी पुराना बताया जाता है और यहां माता की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *