उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव की दबंगई दिखाती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
ALSO READ Gwalior : जनआशीर्वाद यात्रा में जुटी बीजेपी, ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र तोमर

वायरल वीडियो में नज़र आ रहे कोंग्रेस नेता अफ़सर अंसारी फरमान नाम के युवक को पुलिस वालो की तरह कॉलर से पड़कर जबरन घसीटते हुए अपने घर लेकर जा रहा है, रास्ते में मिलने वाले लोग दबंग कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी से कुछ पूछने की हिम्मत नही कर पा रहे हैं। दूसरी वायरल वीडियो में अफसर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी का कार्यालय नजर आ रहा है, शाइन अंसारी मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 52 की मौजूदा कांग्रेस की पार्षद हैं। वायरल वीडियो में पार्षद केकार्यालय में काफी लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं, फिर एक वसीम नाम का व्यक्ति जोर से कहता है कि पहले पैर पकड़े हैं, अब दोबारा फिर पैर पकड़ो, वसीम नाम का व्यक्ति किसी से कहता है की वीडियो बनाओ। इस दौरान दबंग कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी सर पर टोपी लगाकर किसी शहंशाह की तरह दोनों हाथ कमर पर बांध के खड़ा हुआ नजर आ रहा है, और डरा सहमा हुये युवक फरमान से जबरन उसके पैर पकड़वाय जाते हैं, उसके बाद अफ़सर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी जो एक कुर्सी पर बैठी हैं उनके भी पैर पीड़ित युवक फरमान से पकड़वाय जाते हैं और फिर कान पड़कर माफी भी मंगवाई जाती है।

इतना सब कुछ होने के बाद भी दबंगई दिखाने वाले कांग्रेस नेता और उनके परिवार वालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने वहां बैठे अन्य लोगों के भी अलग-अलग रिश्ते जोड़कर युवक से कहा कि उनके भी पैर पकड़ो। दबंग कोंग्रेस नेता ने इलाक़े में दबंगई दिखाने के लिएं पैर पकड़ने वाले युवक की इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की पैर पड़कर युवक से माफी मंगवाने वाली वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस नेता पर हमलावर हो गए और कांग्रेस नेता को सलाह देने लगे कि वो जाकर माफ़ी मांगे और अल्लाह से तोबा करे।इस मामले में ही जब मीडिया ने पीड़ित फरमान के परिजनों से संपर्क किया तो पहले तो डरे सहमे फरमान के परिजनों ने सामने आने से ही इनकार कर दिया, लेकिन काफ़ी समझने के बाद उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि पार्षद उनके रिश्तेदार हैं और फरमान ने उनके साथ कुछ अभद्रता की थी जिसके बाद उससे पैर पड़कर माफी मंगवाई गई है।

काफी बार बुलाने के बाद भी पीड़ित फरमान को परिजनों ने यह बताकर दूर रखा कि वह मुरादाबाद से बाहर चला गया है।वहीं कांग्रेस पार्षद शाहीन अंसारी के पति अफसर अंसारी का कहना है कि वह आपस में रिश्तेदार हैं और युवक फरमान ने कुछ बदतमीजी की थी जिसके बाद उससे माफी मंगवा ली गई थी, लेकिन पैर पकड़ने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि उसने तो पैर पकड़ने से मना किया था लेकिन लोगों ने जबरदस्ती पैर पकड़वाय हैं।जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस नेता शहंशाह वाले स्टाइल में हाथ पीछे बांधकर खड़ा है और डरा सहमा युवक उसके पैर छूकर माफी मांग रहा है। इस मामले में मुस्लिम मामलों के जानकार कशिश वारसी ने ऐसे लोगों को कट्टरपंथी बताते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले का स्वयं संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता और उसकी पत्नी पर कार्रवाई करनी चाहिए।