बुलेट,पैसा और हनीमून,अब सलाखों के पीछे..

पुलिस ने जब घटना की सीसीटीवी चेक किये तो उनके होश उड़ गए। फुटेज में चोरी करने वाले युवक का चेहरा बिना मास्क के पुलिस को एक शख्स नजर आ गया.

ALSO READ-भारत का वह नायक जिसने चीन को रणभूमि में धुल चटाई और चीन के व्यापार पर कर लिया कब्ज़ा

मुरादाबाद-जब किसी कपल की शादी फिक्स होती है तो उसके बहुत सारे अरमान होते है , कुछ वो शादी से पहले प्लान करते है और कुछ शादी के बाद. लेकिन कुछ ख्वाइशे मज़बूरी बन जाती है और उन खाव्हिशो को पूरा करने के लिए इंसान कुछ ऐसा कर जाते है जो उनको सलाखों के पीछे ले जाती है,ऐसा एक मामला मुरादाबाद से आया है जहां पत्नी की ज़िद ने पति को चोर बना दिया….

हाशिम की शादी जनवरी माह में हुई थी. शादी से पहले हाशिम ने अपनी पत्नी से हनीमून पर कुल्लू मनाली जाने का वादा किया, लकिन शादी के बाद जब हनीमून पर जाने की बारी आई तो हाशिम के जेब में पैसे नहीं थे, वही अपनी पत्नी के बार- बार दवाब डालने पर हाशिम ने पहले एक नई बुलेट चोरी की और उसके बाद हाशिम ने मेडिकल एजेंसी की रेकी करना शुरू कर दिया , मौका देख अमरोहा से आये नासिर नाम के युवक से 1 लाख 90 हज़ार रूपया से भरे बैग को लेकर फरार हो गया।

हाशिम ने दो दिन में दो चोरिया करी और चोरी किये हुए बुलेट से अपनी पत्नी को कुल्लू मनाली ले कर चला गया , वही जब चोरी की वारदात सामने आयी तो पुलिस ने cctv कैमरा देखना शुरू किया तब उन्हें मास्क के साथ एक युवक दिखा , मास्क होने की वजह से चोर की पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा था ,पुलिसवालो ने हार नहीं मानी, फिर से लगभग 50 से ज्यादा cctv चेक किये जिसमे एक जगह बिना मास्क का चेहरा नजर आया जिसकी पहचान हाशिम के रूप में हुई ,तब उसके बाद उसके फ़ोन को सर्विलांस पर लगाया गया , जिसके बाद उसकी लोकेशन हिमाचल प्रदेश दिखा रही थी, लकिन बाद में उसका फ़ोन ऑफ हो गया। .

मुरादाबाद की पुलिस उसके मुरादाबाद वापस आने का इंतज़ार करने लगी , और जैसे ही हाशिम वापस आया तो उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया , पूछताछ करने पर उसने बताया की उसकी पत्नी शादी के बाद से ही उस पर दवाब बना रही थी की उसको कुल्लू मनाली लेकर चले ,इसलिए उसने चोरी की। पुलिस ने चोरी किये हुए रूपया में से 45 हज़ार बरामद किय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *