Buldana : महाराष्ट्र में दर्दनाक बस हादसा, 25 यात्रियों की जलकर मौत 

महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया…नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई…जिससे उसमें आग लग गई…बस में 33 लोग सवार थे…

ALSO READ JALAUN :कुत्ते का आतंक, 12 से अधिक लोगों को काटा, नगर पालिका कर्मियों ने लाठी से पीट पीटकर मार डाला

जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई…आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई…बता दें, हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ…

महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना दिल को झिझोड़ देती है…किसी ने सोचा भी नही होगा कि शुभ काम करने के लिए मुंबई जा रहे लोगों की जिंदगी का ऐसे अंत होगा….अभी बालासौर ट्रेन हादसे से लोग उभरे भी नही थे कि…अब एक और हादसे ने दस्तक दी…इस हादसे ने कितने ऐसे मासूमों की जिंदगी ले ली..जो जिंदगी में कुछ पाने के लिए औऱ अपने सपनों को उड़ान देने के लिए सपनों के शहर मुंबई जा रहे थे…यह हादसा महाराष्ट्र के बुलढाना जिले सिंदखेड़ राजा शहर के पास समृद्धि एक्सप्रेस वे पर देर रात हुआ…जब सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी..अचानक से बस का टायर फट गया…जिससे बस अनिंयत्रित होकर खंबे में घुस गई..और बस ने आग पकड़ ली…

देखते ही देखते बस धधकने लगी….जब तक लोग कुछ समझ पाते 26 लोग आग की चपेट में आ चुके थे…जिसमें 3 मासूम बच्चे शामिल थे..बाकी लोग मौके पर खिड़की टोड़ कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे…हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल है,,जिन्हे अस्पताल से जाया गया है..वही मृतकों की पहचान अभी तक नही हो पाई है…इस दिलदहला देने वाले हादसे से सभी के मन में संवेदना का व्यवहार जाग जाता है…एसे हादसो से समझा जा सकता है की सफर पर निकलने से पहले सुरक्षा की जांच करना कितना ज़रुरी है… सफर पर निकलते समय सीट बेलट लगाना, गाड़ी के टायरों को चेक करने जैसे अहम कदम कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *