बुलढाणा में दो ट्रवेल्स बसों की टक्कर हो गई…हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई…जबकि करीब 30 लोग घायल हैं…घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया…बताया जा रहा है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है…
ALSO READ 30 जुलाई को इंदौर बनेगा राजनीति का अखाड़ा एक तरफ कन्हैया कुमार तो दूसरी तरफ अमित शाह भरेंगे हुंकार
मामला मलकापुर शहर से गुजरने वाले नेश्नल हाइवे नंबर 6 का है…घटना की जानकारी मिलते पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नपारखी अपनी टीम समेत घटनास्थल पर पहुंचे…और घायलों को पुलिस वाहन से ही मलकापुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया है…