also read करो या मरो की स्थिति में टीम इंडिया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां फतेहपुर कस्बे में बनी हामिश नाम की इमारत आधी रात को भरभराकर गिर पड़ी. हादसे के वक्त इस 3 मंजिला घर में कई में करीब 19 लोग मौजूद थे. जो रात को सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची. और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. अब तक एक दर्जन के करीब लोगों को बाहर निकाला गया है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जबकि अभी भी मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है. जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है. वहीं हादसे में 2 लोगों की भी मौत हुई है. हालांकि बिल्डिंग गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना वक्त की और घायलों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.