उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियाँवा थाना क्षेत्र में एक किशोर की निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या करते हुए उसकी आंखें फोड़ने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके दोस्त को कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ALSO READ सिपाही ने की आत्महत्या, गोली मारकर की आत्महत्या बिजनौर का रहने वाला है सिपाही

मृतक का शव होली वाले दिन गेहूं के खेत में पड़ा पाया गया।सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने जब पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश की तो उसका दोस्त ही कातिल निकला जिसने अपनी पत्नी से अवैध संबंधो के शक में दोस्त का कत्ल किया और उसकी मौत को पुख्ता जानने के लिए उसकी आँखों पर प्रहार किये थे। हालकि घटना में परिवार वालो ने तीन लोगो को नामजद किया था लेकिन उनकी नामजदगी गलत पाई गई।

टड़ियावां थाना पुलिस के पहरे में खड़े प्रदीप उर्फ़ अक्षय को आठ मार्च को बरियातालाब गांव के बाहर एक गेंहू के खेत मे राजनाथ के शव मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 18 साल के राजनाथ की गला दबाकर हत्या की गई थी और उसकी दोनों आँखें भी फोड़ी गयी है।सनसनीखेज वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालो की तहरीर पर पुलिस ने गांव के हारून , छोटे खा और अख्तर को नामजद किया था। पुलिस में मुताबिक मृतक के हाथ पर एक महिला का नाम लिखा था जब उसकी पड़ताल की गयी तो वो नाम मृतक के दोस्त प्रदीप की पत्नी का निकला। जिसके बाद पुलिस टीम प्रदीप की तलाश में जुट गयी।

पुलिस ने आज प्रदीप को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस की पूंछताछ में बताया की उसे अपनी पत्नी के साथ मृतक के संबंध होने का शक था और इसी बात को लेकर 7 मार्च की रात दोनों की लड़ाई हुई जिसके बाद उसने गमछे से उसका गला घोट दिया और बाद में जीवित है या नहीं यह देखने के लिए आँखों पर प्रहार किये थे। पुलिस को इस मामले में प्रदीप के अलावा कुछ और लोगो के भी शामिल होने की आशंका है जिनकी भी पड़ताल पुलिस कर रही है।