पीलीभीत में बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपने दोस्तों की मदद से प्रेमी युवक की हत्या कर दी.और शव को नदी किनारे 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर गाड़ दिया.

जहानाबाद पुलिस ने 6 दिन बाद शव को बरामद कर 2 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं मुख्य आरोपी फरार हो गया.पुलिस दबिश देकर मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है
दरअसल मामला पीलीभीत को कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र सकतपुर गांव का है. गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र भारत सिंह 13 फरवरी को लापता हो गया था. काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने 15 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस लापता सोनू की लगातार तलाश कर रही थी.
कॉल डिटेल ने दिया रास्ता
लापता सोनू की तलाश करते हुए थाना जहानाबाद पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया था. इसके बाद पुलिस को मोबाइल की कॉल डिटेल से एक क्लू मिला, जिसको आधार बनाकर पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि मुखबिर से संदिग्ध लोगों की सूचना मिल गई. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्ता कर कड़ाई से पूछताछ की तो शव के साथ दफन हत्या के राज भी बाहर निकलने लगे. पुलिस ने आरोपियों की विशानदेही पर नदी किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे से सोनू सिंह (24 वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया.

प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या
शव की बरामदगी के बाद सोनू की हत्या का राज खुलकर बाहर आ गया. इसके बाद पता चला कि मृतक सोनू सिंह का गांव में ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्यार की जानकारी सोनू की प्रेमिका के भाई को पता चल गई. इससे नाराज होकर प्रेमिका के सगे और चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मृतक सोनू सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी किनारे ले जाकर 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया.