भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह काफी समय से सुर्खियों में है. ऐसे में सासंद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल बृजभूषण शरण सिंह का एक विडीयो सामने आया है,
ALSO READ यूपी के पुलिस चौकी और थानों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

जिसमें वे महिला रिपोटर के साथ बदसलूकी करते नज़र आ रहे है| साथ ही गुस्से में रिपोटर का माइक तोड़ते नज़र आ रहे है| बता दे कि सांसद को गुस्सा तब आया जब एयरपोर्ट पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपके खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट दायर हो चुकी हैं| रिपोर्टर ने आगे जब उन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो वह और भड़क गए और कहा, चुप करो, जिसके बाद रिपोर्टर उनकी कार की तरफ गईं, तो बीजेपी सांसद ने कार का गेट इतनी जोर से बंद किया कि रिपोर्टर का माइक टूट गया. घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवल ने बृजभूषण को गुंडा बताया, साथ ही कहा कि अगर वह कैमरे के सामने एक महिला के साथ इस तरह बर्ताव करने की हिम्मत रखते हैं तो वह कैमरे के पीछे महिलाओं के साथ किस तरीके का व्यवहार करते होंगे,

ऐसे लोगो की जगह संसद में नहीं जेल में है| कुछ समय पहले बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न, मारपीट और पीछा करने का आरोप लगाया था| 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे, जिसमें 1 केस नाबालिग की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.