एनआईए ने मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर दबिश दी है. मध्यप्रदेश से देशभर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए ये छापेमारी की गई.
ALSO READशिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में मारी गोली
प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना में एनआईए की टीम ने सर्चिंग की.पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी है. टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ होने के सबूत मिले हैं.उज्जैन में नागदा के दुर्गापुरा इलाके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से एक का नाम दीपक भाटी बताया गया है.इससे दिल्ली के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है. दीपक भाटी लॉरेंस से तिहाड़ जेल में मिला था.