छुरिया में आज भी गरीब प्रताड़ना सह रहा है… पूरा मामला साल्हेटोला गांव का है,जहां एक साहू परिवार को ग्रामीणों ने 2 साल से बहिष्कृत कर रखा है. ग्रामीणों का आरोप है किसाहू परिवार ने गाँव वालों को नाली बनाने के लिए जगह नहीं दी साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया.
ALSO READ छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की हत्या, बीजेपी ने सड़क पर किया प्रदर्शन
गांव के दबंगो ने इस परिवार का हुक्का पानी भी बन्द कर रखा है…यदि कोई इनसे बात करता या संबंध रखता है…तो उसपर 5 हजार का दंड हो सकता है.दबंगो से प्रार्थी इतना डरा हुआ है कि इस घटना की शिकायत भी प्रशासन से नहीं कर पा रहा. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.