also read जानिए कैसे चंद्रयान 3 के वैज्ञानिक एस. सोमनाथ हमारे लिए देवता बन गए

अमेरिकन इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष राघव द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन आज सुबह 10:00 बजे से अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज, निकट कपूरथला चौराहा लखनऊ में आयोजित हुआ। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस ज्ञानेंद्र सिंह ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर यूपी जल निगम लखनऊ ने शिरकत की, साथ ही अलीगंज एसीपी के दिशा निर्देशन में अलीगंज एसएचओ अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। आईएएस ज्ञानेंद्र सिंह ने इस प्रोग्राम की खुलकर प्रशंशा की उन्होंने बोला की आप जैसे और लोग समाज के लिए ऐसे ही निःस्वार्थ रूप से सेवा जिस दिन करने लगे उस ये धरती स्वर्ग बन जायेगी और ये संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणादायक है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के कर्मचारी व स्टूडेंट रक्तदान किए। रक्त दान को महादान कहा गया है इससे बड़ा दान पूरी दुनिया में किसी को नहीं माना गया है।हर स्वस्थ इंसान को 3 महीने में एक बार रक्तदान ज़रूर करना चाहिए। विशेषज्ञ के अनुसार रक्त दान करने से हर्ट अटैक, ब्लड कैंसर जैसी बीमारियां नहीं होती और हमारे शरीर में नया ब्लड भी आसानी से बन जाता है।

यही नहीं अप्रत्यक्ष रूप से आपके दान किए गए ब्लड से किसी के घर परिवार के अपनों की जिंदगिया बच जाती है। हमारे देश में सही समय पर ब्लड न मिलने से कितनों की जिंदगी काल के मुंह में समा गई है।इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।सभी डोनर को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया। और समाज के लिए ऐसे ही बढ़चढ़कर भविष्य में हिस्सा लेते रहे इसकी शुभकामना भी दिया गया। इस सभी प्रोग्राम में अमेरिकन कोचिंग की पूरी टीम में मुख्य रूप से रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष राघव, विजय जोशी, शबाना खान,आदर्श कुमार, मोहम्मद हामिद, ऋचा पटेल आदि पूरे कार्यक्रम के दौरान डटे रहे। और पूरी टीम की मेहनत की वजह से कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ।
report by- vivek shukla