चोरी हुए मोबाइल फोन को ऐसे करें चुटकी में ब्लॉक, चोर भी नहीं कर सकेगा इस्तेमाल

अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाये तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हैं,एक एप्प के जरिये आप अपने फ़ोन को सेफ कर सकते हैं , एक बार फोन ब्लॉक हो जाने के बाद कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और पूरे भारत में किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क उसमें काम नहीं करेगा।

ALSO READ-लव जिहाद और फ़िल्म केरला स्टोरी पर बोले नरोत्तम मिश्रा नाराज हुई ममता बनर्जी

ख़ास बातें :-
* Sanchar Saathi के जरिए गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को कर सकते हैं ब्लॉक
* इसी पोर्टल पर फोन को अन-ब्लॉक भी किया जा सकता है
* ब्लॉक होने के बाद फोन में नहीं चलेगा किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम

देश में मोबाइल फोन चोरी होनी की घटनाएं आम बात है। आए दिन देश में सैंकडों फोन गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती हैं। यदि आपका भी कभी मोबाइल फोन चोरी या गुम हुआ है, तो आपको भी अपने डेटा की चिंता रही होगी या आपने ऐसा तो जरूर होगा कि काश आपका फोन चोरी करने वाले के भी काम न आए। इसके लिए दूरसंचार विभाग द्वारा हाल ही में ‘संचार साथी’ पोर्टल को शुरू किया गया, जिसके जरिए पूरे भारत में लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे। वहीं, इसके जरिए अब पहले से इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की जांच करना भी आसान हो जाएगा। लोग यह पता लगा सकते हैं कि जो सेकंड हैंड डिवाइस वो खरीदने जा रहे हैं, कहीं चोरी का तो नहीं।

पोर्टल में गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का विकल्प मिलता है और साथ ही मोबाइल फोन को रिपोर्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स डिवाइस के IMEI नंबर का उपयोग करके अपने गुम या चोरी हुए फोन की को ट्रेस भी कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि एक बार फोन ब्लॉक हो जाने के बाद कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और पूरे भारत में किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क उसमें काम नहीं करेगा,गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ऐसे ब्लॉक करें

कैसे करे इस्तेमाल

  • सबसे पहले मोबाइल या पीसी पर किसी भी वेब ब्राउजर के जरिए संचार साथी पोर्टल पर जाएं
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। इसमें पूछी गई सभी संबंधित जानकारियां भरें और अपने किसी भी नंबर को OTP के जरिए प्रमाणित करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको गुम या चोरी हुए फोन में मौजूद मोबाइल नंबर (यदि 2 नंबर थे, तो दोनों), फोन के ब्रांड का नाम, गुम या चोरी की लोकेशन, गुम या चोरी की तारीख, पुलिस कंप्लेंट और उसका नंबर, फोन मालिक का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, कोई भी ID नंबर आदि जैसी जानकारियां ध्यान से सही-सही भरनी होगी।
  • फॉर्म के सबमिट होते ही मोबाइल फोन पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा और उसे कोई भी दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। यदि कोई व्यक्ति उस फोन में सिम डालता भी है, तो वो सिम फोन में काम नहीं करेगा

REPORT BY-आयुष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *