
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए बीजेपी ने अलग तरह की रणनीति बनाई है, इस रणनीति के तहत चार अलग-अलग राज्यों के विधायक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर भ्रमण कर लोगों का फीडबैक लेंगे ।

अपने फीडबैक से वो बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा इन प्रवासी विधायकों द्वारा दिए जाने वाले फीडबैक के आधार पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। विधायक यहां 20 अगस्त से 27 अगस्त प्रदेश की विभिन्न सीटों का भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं सहित जनता से फीडबैक लेंगे। इसी प्रकार आज गंजबासौदा में उत्तर प्रदेश के विधायक डॉ मनोज प्रजापति हमीरपुर विधानसभा सीट से पधारे और सभी भाजपा कार्यकर्ता के साथ लगातार सतत मीटिंग कर रहे हैं।