मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा अपना माहौल बनाने की तैयारी में जुट गई है.. इसके लिए पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी.. चित्रकूट में तीन सितंबर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन यात्राओं का शुभारंभ करेंगे..

ALSO READ कालेज कैंपस में दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट,मामले में सपा सुप्रीमो के ट्वीट से गरमाई सियासत

यह पांच यात्राएं प्रदेश के 230 में से 210 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 10,643 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.. इसका समापन 25 सितंबर को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करने भोपाल आएंगे..चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा इन यात्राओं के जरिये केंद्र और राज्य की योजनाओं के साथ ही उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी… भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन यात्राओं की जानकारी दी… उन्होंने बताया कि यात्राओं का 998 जगहों पर भव्य स्वागत होगा.. 678 स्थानों पर रथ सभाएं होंगी… इसके साथ 211 बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा… वहीं मुस्लिम वर्ग को टिकट दिए जाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ – सबका विकास के आधार पर काम करती है.. केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलता है.. जहां तक किसी क्षेत्र से टिकट देना या नहीं देना है, यह उस क्षेत्र की स्थिति पर निर्भर करता है.. पिछली बार हमने भोपाल उत्तर से आरिफ बेग को टिकट दिया था…..

वहीं नेतृत्व और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अभी भी मुख्यमंत्री है.. इसके साथ ही सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा कि सिंधिया हमारी पार्टी के अहम अंग है.. माना जा रहा है कि जल्द ही 50 से 60 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है.. जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है.. वहां बीजेपी के भीतर नाराजगी के सुर भी उठ रहे हैं… टिकट के कई दावेदार खुलकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ऐसे लोगों को साफ संदेश दे दिया गया है कि किसी तरह का विरोध या बगावत स्वीकार नहीं की जाएगी और टिकट नहीं बदले जाएंगे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *