उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर भाजपा आज बनाएगी नई रणनीति ,क्या इस बार जीत का परचम लहरा पायेगी बीजेपी ?

ALSO READ मुसलमान पहले हिन्दू थे :गुलाम नबी आजाद

लोकसभा चुनाव में UP की 14 सीट पर BJP आज करेगी मास्‍टर प्‍लान‍िंग, हारी बाजी को पलट जीत का परचम लहराने की कोशिश

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने की योजना पर काम कर रही भाजपा इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश की 14 सीटों पर हारी बाजी को पलट कर जीत का परचम लहराने की कोशिश में जुटी है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल हारी हुईं 14 में से चार सीटों को जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन व उनका मार्गदर्शन भी करेंगे। बंसल को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हारी हुईं लोक सभा सीटों के लिए राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा ने पिछले लोक सभा चुनाव में प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीती थीं जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछले साल हुए उपचुनाव में भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर की सीटें जीती थीं। प्रदेश की 14 लोक सभा सीटें अब भी भाजपा के कब्जे से दूर हैं। इनमें बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, गाजीपुर, घोसी, जौनपुर और लालगंज सीटें बसपा के कब्जे में हैं।

Lok Sabha election 2019: Phase 1 voting starts today; here's how to vote -  BusinessToday

संभल, मुरादाबाद व मैनपुरी सीटें सपा के पास जबकि रायबरेली कांग्रेस की झोली में है। नरेन्द्र स‍िंह तोमर, डा.जितेन्द्र स‍िंह, अश्विनी वैष्णव और अन्नपूर्णा देवी को इन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है ,भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने चार मंत्रियों को पार्टी के इन सीटों के लिए लोकसभा संयोजक व प्रभारी के साथ विस्तारक भी नियुक्त किए हैं। पार्टी की कोशिश है कि इन 14 सीटों की कमजोर कड़‍ियों को चिह्नित करते हुए उन्हें दूर कर पार्टी की जीत के लिए मजबूत किलाबंदी की जाए।

Sunil Bansal,यूपी की प्रचंड जीत में बीजेपी के 'चाणक्य' बन उभरे बंसल - sunil  bansal emerged as the 'chanakya' of bjp in the up triumph - Navbharat Times

इसी कड़ी में सुनील बंसल शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, रायबरेली और लालगंज सीटों के संदर्भ में लोक सभा प्रवास योजना की समीक्षा करेंगे। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, चारों सीटों से संबंधित लोक सभा संयोजक व प्रभारी, विधान सभा संयोजक व प्रभारी और प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेंगे। भाजपा की चुनावी रणनीति के केंद्र में सशक्त बूथ प्रबंधन है। चुनावी रणनीतिकार के रूप में बंसल इसके माहिर माने जाते हैं। उप्र के प्रदेश महामंत्री (संगठन) रहते बंसल ने भाजपा को 2014 व 2019 के लोक सभा चुनावों और 2017 व 2022 के विधान सभा चुनावों में प्रचंड जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पार्टी ने उन्हें उप्र में महाजनसंपर्क अभियान का प्रभारी भी बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *