केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना में बीते 8 सालों में उपजी तमाम समस्याओं के लिए परिवारवाद को जिम्मेदार ठहराया, वही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ये तक कह दिया की बाप-बेटे की सरकार जनता को लूट रही है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन भाजपा ने तेलंगाना सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी ने तेलंगाना की मौजूदा सरकार तेलंगाना राष्ट्र समिति यानि TRS को राज्य की मौजूदा समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। खासतौर से तेलंगाना को लेकर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने TRS को परिवारवाद का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बताया । पीयूष गोयल ने कहा की राज्य की सरकार को मात्र एक परिवार चला रहा है जिसमें मुख्यमंत्री भी उसी परिवार से है और मंत्री भी। बाकि मंत्रीयों के पास कोई काम नहीं है। पीयूष गोयल ने तेलंगाना सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन से लेकर अबतक बीते 8 सालों सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। जिसको सिर्फ एक परिवार चला रहा है।