छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बच गए…मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया…फॉलो गाड़ी ने ही मंत्री के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी…हादसे में मंत्री उमेश पटेल को पैर और गले में चोट आई है…
ALSO READ-सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था पर पुलिसकर्मियों को बधाई
प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से मंत्री रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं…बताया जा रहा है, मंत्री उमेश पटेल देर रात रायपुर से अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली के लिए रवाना हुए थे…इस दौरान फॉलो गाड़ी ने मंत्री उमेश पटेल के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया…गनीमत रही की मंत्री पटेल को गंभीर चोटें नहीं आई हैं…