बिजनौर के मड़ावर रोड नई पुलिस लाइन के सामने संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक घायल मिला था…मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि, रवि शादी से वापस घर आ रहा था…तभी रास्ते में 4 लोगों ने रोककर रवि पर फायरिंग कर दी थी.
ALSO READ Noida : नोएडा पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने 4 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है…जिससे नाराज पीड़ित की मां ने थाने के सामने धरना दिया…माँ का कहना है कि, इंसाफ नहीं मिलने तक खाना पीना नहीं खाऊंगी.