बिजनौर में 14 वर्षीय नाबालिग अपने भाई के साले के साथ फरार हो गई थी…जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया…बरामदगी के बाद बाद उसे बाल कल्याण समिति लाया गया…जहां बयान दर्ज कराने के बाद किशोरी अपने भाई के साथ वापस घर जा रही थी…
ALSO READ लखनऊ-एयरपोर्ट पर दो युवकों के अंडरवियर में 1.07 करोड़ रुपये के सोना हुआ बरामद
लेकिन कुछ कार सवार लोग युवती को समिति के गेट से उठा कर ले गए…किशोरी के परिजनों का आरोप है कि, बिजनौर कलेक्ट्रेट में बाल कल्याण समिति के दफ्तर के गेट से निकलते ही कार सवार प्रेमी पक्ष के लोगों ने किशोरी का अपहरण कर लिया और फरार हो गए…गाड़ी में दो महिलाएं भी पहले से ही बैठी हुई.