विधानसभा चुनाव से पहले बकाया बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

also read गरीब नवाज कमेटी ने मानवता की पेश की मिसाल

बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर MP सरकार का फैसला: एक किलोवॉट तक के घरेलू  उपभोक्ताओं के बकाया बिल स्थगित, आदेश जारी… - Lalluram

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बकाया बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 1 किलोवॉट बिजली कनेक्शन वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया बिल राशि वसूली को आस्थगित कर दिया है. ऊर्जा विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बिलों की जांच और इस मामले में अगला निर्णय होने तक बकाया राशि पर कोई सरचार्ज नहीं लगे.

Electricity Rates in MP: चुनावी साल में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका,  जानें प्रति यूनिट कितना हुआ इजाफा,  electricity-rates-in-mp-electricity-rate-hike-slight-increase-in-electricity  ...

साथ ही इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1 सितंबर 2023 से सिर्फ चालू महीने के बिल ही दिए जाएगा. शिवराज सरकार पहले भी इस तरह की रणनीति अपनाकर बिजली बिलों को माफ कर चुकी है. बता दे कि प्रदेश के 69 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं पर करीब चार हजार 15 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *