जावरा में अनादि न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ … अनादि टीवी की खबर के बाद कीचड़ में तब्दील कॉलेज का रोड बनकर तैयार हो गया… बता दें कि जिले के कालूखेड़ा गवर्नमेंट कॉलेज के इंट्री गेट से कॉलेज तक की सड़क कीचड़ और गड्ढों से भरी थी…
ALSO READ लाड़ली बहनों के घर CM शिवराज, बहनों को दिए प्रमाण पत्र
बारिश में तो हाल और भी खराब हो जाते थे… इस खबर को अनादि टीवी ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद जिम्मेदार हरकत में आए… सरकारी कॉलेज की रोड बनकर तैयार है… स्टूडेंट्स को भी अब कॉलेज आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है…