लखनऊ-होमगार्ड विभाग में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया,जिसमें BO और 13 होमगार्ड एक समय में 2 जगह ड्यूटी दिखाकर वेतन लेते थे.
ALSO READ- 373 बोरी नकली खाद पकड़ाया, कृषि विभाग ने किया जब्त

जिला होमगार्ड कमांडेंट अतुल सिंह ने FIR दर्ज कराई है ,बीओ और 13 होमगार्डों पर मुकदमा दर्ज किया गया,BO सुरेश सिंह ने NIC के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ की थी और होमगार्डों से OTP मांगकर ड्यूटी सत्यापित कर देता था

इस मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में FIR दर्ज किया गया है