नेशनल हाईवे पर मगरखेड़ी में चलती कार का टायर निकलने से बड़ा हादसा

कसरावद तहसील क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम सत्राटी कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र के सामने एक कार पलटी खा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब एक बजे बड़वानी से इंदौर की ओर जा रही हुंडई कार एम् पी 46 सी 3176 चलती कार का अचानक से पिछला टायर निकल जाने से कार नेशनल हाईवे पर लगी जाली से टकराते हुए रोड़ के बीचों बीच जाकर पलटी खा गई।

ALSO READ इंडिया बनाम भारत पर विपक्ष को संविधान पढ़ना चाहिए : विदेश मंत्री

कार में ड्राइवर अकेले कार को लेकर इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। उनके द्वारा बताया गया की कार का पहिया निकलने से कार पलटी खाई है। टायर एकदम से पहिए के ड्रम से कटकर बोल्ट सहित बाहर हो गया। हालाँकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसा होते ही सड़क के बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *