महानिदेशक होमगार्ड, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन पवन जैन ने वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स की विनर अंकिता श्रीवास्तव और बुशरा खान को सम्मानित किया…मध्यप्रदेश की इन बेटियों ने एशियन जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में रिकॉर्ड के साथ क्वालीफाई किया…
ALSO READ-MP-CG में 35,972 करोड़ आयकर जमा, 31 हजार 300 करोड़ का रखा था लक्ष्य
इन्होंने आस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण-पदक जीते हैं…महानिदेशक होमगार्ड ने बताया कि, वर्ष 2019 और वर्ष 2023 के वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में अंकिता ने 3 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल जीत कर एक कीर्तिमान बनाया है…उन्होंने बताया कि, सीहोर की बुशरा खान आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं…मध्यप्रदेश की बेटियों की सफलता न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि प्रेरणादायी भी है…इस समारोह में महानिदेशक ईओडब्ल्यू, डीआईजी एसडीईआरएफ समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे…