मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश की मार किसानों पर पड़ी है… प्रदेश में 3 मार्च से मौसम बदला था और 5 मार्च से बारिश का दौर शुरू हो गया था… पांच दिन में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की वजह से 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं, चने और सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी हैं…
ALSO READ नशे में धुत पुलिसकर्मी ने जमकर काटा बवाल, बुजुर्ग को मारी ठोकर, SP ने लिया एक्शन!
80% से ज्यादा फसलें या तो खेतों में खड़ी हैं, या फिर कटकर खलिहान में रखी है… इन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं… मौसम विभाग ने 15 मार्च से फिर बारिश होने की आशंका जताई है… राज्य सरकार भी किसानों पर आई विपदा को लेकर एक्टिव है… CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावित फसलों का 7 सर्वे कराकर 10 दिन में राहत राशि बांटने के निर्देश दिए हैं… कई जिलों में मंत्री-विधायक भी प्रभावित फसलों का जायजा ले रहे हैं…