भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे को लेकर जब से बयान दिया है, तब से ही वो सभी के निशाने पर है…कांगेस प्रवक्ता का कहना है कि, भाजपा के नेता महिलाओं के वस्त्रों और पहनावे को लेकर टिप्पणियां करने में माहिर हैं.
ALSO READ Seoni : एमपी के गांवों में जलसंकट, 2 KM दूर से पानी लाने की मजबूरी
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, एक तरफ भाजपा नेत्री उमा भारती नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लिये बोतल फोड़तीं रहीं हैं…दूसरी तरफ भाजपा महिला पार्षद पी-ले-पी ले गाने में डांस कर भाजपा के छुपे एजेंडे का प्रचार कर रहीं हैं…