इस चुनावी साल में प्रदेश के दो प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं के बीच सवालों की सियासत का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को जनता से किए गए उनके पिछले वादों को लेकर सवाल पूछते हुए उन्हें लगातार घेर रहे हैं, वहीं कमल नाथ भी शिवराज को उनकी अधूरी घोषणाओं की याद दिलाते हुए पलटवार कर रहे हैं। शनिवार को शिवराज ने कमल नाथ से फिर एक नया सवाल पूछा। राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी झूठी घोषणाएं न करें और जनता को फिर से भ्रमित न करें। कमल नाथ ने मध्यप्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरा खोलने का वादा किया था, जबकि सवा साल में एक भी रैन बसेरा नहीं खुला। जनता उनसे पूछ रही है कि पुराने वचन पूरे क्यों नहीं किए?
ALSO READ बेटे ने पिता का कत्ल कर बोरे में ठूसकर छुपाई लाश,संपत्ति के लिए हैवान बना शराबी बेटा,