मध्यप्रदेश कांग्रेस 230 विधानसभा क्षेत्रों में हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है… इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा… उन्होंने कहा कि सुबह का भटका शाम को घर आ जाए, तो कोई दिक्कत नहीं है…
ALSO READ Dehradun : विशेष समुदाय की बढ़ रही संख्या, मामले को लेकर बोले सीएम धामी
. हम तो चाहते हैं हर एक व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करे और हनुमानजी को प्रणाम करे… लेकिन कांग्रेस चुनाव के समय ही राम को याद करती है… मंत्री सारंग ने कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी मुस्लिम लीग को सेक्युलर कहेंगे… इससे काम नहीं चलेगा… जिस मंच से कांग्रेस हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है….उस मंच से राहुल गांधी बताएं कि क्या मुस्लिम लीग सेक्युलर है?