दरअसल ये कहानी पूरी फिल्म बंटी बबली की तरह है। क्योंकि इसमें भी लूट पति पत्नी करते थे। पुलिस की माने तो आरोपी महिला गुलनाज उर्फ रिमसा अपने पति सैयद साहिल के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देती थी।
ALSO READ युवक ने दरोगा और सिपाही पर लगाया आरोप थाने में ले जाकर किया पिटायी
महिला पहले सुनसान सड़क पर अपनी एक्टिवा वाहन को खड़ी कर कर उसके खराब होने का बहाना करती, और निकालने वाले लोगों से लिफ्ट मांगा करती थी, उसके बाद लिफ्ट देने वाले व्यक्ति को सुनसान जगह पर रोककर उस पर छेड़छाड़ और बलात्कार करने जैसे आरोप लगाने लग जाती। इस दौरान महिला का पति भी वहां आकर लिफ्ट देने वाले व्यक्ति पर दबाव बनाने लगता और बचने के लिए लिफ्ट देने वाले व्यक्ति से पैसे और सामान लूट लिए जाते। आरोपी इस घटना को कई बार अंजाम दे चुके थे, लेकिन एक शख्स ने इस मामले की शिकायत शाहजहानाबाद पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने टीम तैयार की और इन लुटेरों को गिरफ्तार किया।