भोपाल में प्राथमिक शिक्षा भर्ती को लेकर अभ्यर्थी पिछले एक महीने से भूख हड़ताल पर हैं.जिसके चलते कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई बावजूद इसके सरकार की ओर से इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
ALSO READ-सीएम योगी पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा का किया दर्शन-पूजन
ये लोग सरकार से लगातार 51 हजार पदों पर भर्ती करने बैकलॉग पदों को जल्द भरने और भिंड में दिव्यांग पदों पर भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के जांच की मांग कर रहे हैं.भूख हड़ताल में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षा भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में 51 हजार पदों में भर्ती की जाए.साथ ही वेटिंग लिस्ट जारी की जाए भले ही सरकार ने अभी प्राथमिक शिक्षा भर्ती में पद दिए हैं लेकिन वो नाकाफी हैं जिसकी वजह से चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग नहीं मिल पा रही है….