Bhopal : टेबलेट वितरण पर सियासत जारी, कमलनाथ सहित कई विधायकों ने लौटाई टेबलेट 

भोपाल में टेबलेट वितरण पर सियासत जारी है…कांग्रेस के कई विधायकों ने टेबलेट लौटा दी है…मामले में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहना है कि, सरकार अगर पेपर लेस बजट पेश करना चाहती थी…तो विधायकों को ईमेल कर के बजट की कॉपी भेज सकती थी.

ALSO READ छत्तीसगढ़ के बात हमर साथ : कानून व्यवस्था पर रार !

उन्होंने कहा कि, एक तरफ चाइना को विरोध करने की दलील दी जाती है…दूसरी तरफ चाइना टेबलेट वितरित किए गए मध्य प्रदेश में विधायकों को मिले लैपटॉप उनकी जासूसी कर सकते हैं? उनका डेटा चोरी हो सकता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं। ऐसा मानना है मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का। यह आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं ने उन टैबलेट को लौटा दिया जो बजट सत्र के दौरान विधानसभा में इन नेताओं को दिया गया था। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को पहली बार पेपर लेस बजट प्रस्तुत किया है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने टैबलेट में पढ़कर बजट पेश किया था। इसके बाद सभी विधायकों को टैबलेट बांटे गए थे। कई विधायकों को तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन कुछ ने इसका विरोध किया है।कमल नाथ और डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाये हैं कि यह टैबलेट चीन में बने हैं। इनकी असेंबलिंग चीन में हुई है। गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उस देश में असेंबल आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन में बने इन आईपैड से हमारा डेटा भी चोरी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *