राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी नर्सिंग भर्ती पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। एमपी पुलिस के अनुसार भोपाल के किसी सेंटर से पर्चा लीक हुआ और ग्वालियर में परीक्षार्थियों को पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध कराया गया था। पुलिस ने मामले में अब तीन और आरोपितों को दबोचा है।
ALSO READ Raipur : आज से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारी भत्ते को लेकर सियासत
बता दें कि पुलिस ने जिन तीन आरोपितों को दबोचा है, वे सभी एमईएल कंपनी के कर्मचारी हैं और डीकोडिंग के मास्टर माइंड हैं। पुलिस के मुताबिक एनएचएम पेपर लीक कांड में पुलिस तह तक जाने के लिए जांच कर रही थी। जांच में पुलिस को पता चला कि एमईएल कंपनी के तीन कर्मचारी इसमें मिले थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया।